खबर

एट में धूमधाम से मनाया गया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव

उरई, जालौन । आजादी का 75वां अमृत महोत्सव नगर पंचायत एट में यात्रा संयोजक अजय राठौर के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। एट में आयोजित आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान निकाली गई यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रचारक यशवीर रहे। इस मौके पर प्रशांत बुधौलिया जिला बौद्धिक प्रमुख, सुरेंद्र पटेरिया, ऋषि नगर प्रचारक,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सूर्य नायक, राहुल गौतम उरई, महेश तिवारी, सुनीता वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी गुरु प्रसाद शर्मा, लखन, केशव शरण गुप्ता, मंजू सिंह ठाकुर, उमाशंकर, महेश सिंघल, , प्रशांत शर्मा, राहुल उपाध्याय, नीलेश दीक्षित, पंकज महाराज, अमित रायकवार, के पी तोमर, प्रिंस निरंजन, लव प्रताप सिंह, मुकेश शिवहरे, नवल महाराज, सौरभ मिश्रा, सुमित उदैनिया, पंकज तपा, हिमांशु पटेल, कार्तिक त्रिपाठी, राजा बेटा, राम, श्याम, नरेंद्र प्रजापति, मधुर तिवारी सैदनगर, रमन राठौर, हेमंत राठोर, सोनू कुशवाहा, पिंटू पाल, अंकित गोस्वामी, कक्का, योगेश पटेल, नरेंद्र कक्का, उदय तिवारी, भूरे मवई, आकाश रिछारिया, कृष्णा कुशवाहा, विवेक वर्मा, सुनील पाल, आशीष वाथम, हरिओम राठौर, सत्यम आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली पैदल, रैली निकाली। इस दौरान युवा देशभक्ति गीतों पर नाचते हुए चल रहे थे तो वहीं भारत माता की जयकारा भी खूब लगाई गई। अंत में सभी का आभार अजय कुमार राठौर यात्रा व कार्यक्रम संयोजक ने किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button