तालाब में गिरा फ़ोन, तो अफसर ने खाली करा दिया तालाब |

पखांजूर निवासी फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास रविवार, 21 मई को दोस्तों के साथ पार्टी करने परलकोट बांध गए। पार्टी करते समय डेढ़ लाख रुपए कीमत का मोबाइल परलकोट जलाशय में गिर गया। चार दिन तक पंप लगाकर जलाशय का पानी खाली कराया जाता रहा।