
सड़क निर्माण कार्य अधूरा देख क्यों भड़क उठी जनपद सीईओ
बटियागढ़। बटियागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत फुटेरा कला का एक मामला सामने आया था की 38 लाख की लागत से टेडी सैर पगडंडी के नाम पर 22 लाख रुपया निकालने का मामला दिन बुधवार को अखबार के माध्यम से यह खबर को प्रकाशित किया गया था अधिकारियों ने तत्परता में इस विषय में संज्ञान लिया और 17 नवंबर अपराहन पंचायत विभाग की जनपद सीईओ रानू जैन एपीओ राकेश चौबे एसडीओ एमकेएस तोमर रचना चौरसिया सहित सहित विभागीय अधिकारी ने स्थल निरीक्षण कर पूरी जांच की सड़क निर्माण अधूरी पाए जाने पर जनपद सीईओ रानू जैन सरपंच सचिव को फटकार लगाई
पंचनामा कार्रवाई पर सचिव ने किए हस्ताक्षर: जनपद की एपीओ राकेश चौबे द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर सरपंच सचिव को निर्देशित किया पंचनामा में खुलासा किया गया कि 5 दिसंबर 2021 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया एवं अपने दायित्व का निर्वाहन ना किया गया तो नियम अनुसार विभागीय कार्यवाही की जावेगी पंचनामा पर सचिव सुधीर राजपूत रामप्रसाद रैकवार सरपंच पुत्र बृजेश कुमार इरफान हुसैनी प्रकाश राय सहित ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए इस अवसर पर कई ग्रामीण उपस्थित रहे
सड़क पर डाला जा रहा बजरा: गुरुवार की सुबह से वाहनों के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य पर बजरा डालने का काम शुरू किया गया है अधूरे पड़े काम को पुन: चालू देख ग्रामीणों सहित किसानों में हर्ष है