खबर

रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का क्यों नहींं हो रहा उचित रख-रखाव?

ललितपुर ।वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्म जयन्ती के पूर्व उनकी प्रतिमा के पुनरुद्धार कराये जाने की मांग को लेकर ललितपुर सेवा ग्रुप ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि देश को आजाद कराने मे कई महान व्यक्तियों का योगदान रहा है, जिनमे से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख नायिका हमारे बुंदेलखंड के गौरव की प्रतीक झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई प्रमुख थी, उनकी एक प्रतिमा तुवन चौराहे पर कुछ बर्ष पूर्व ही लगवायी गयी थी, जिसका उचित रख-रखाव न होने के कारण एवं प्रतिमा के ऊपर कोई छाया न होने के कारण बरसात की वजह से उस पर किया गया पेन्ट जगह-जगह से उखड़ गया है जिस कारण प्रतिमा अपनी सुन्दरता खो रही है और लाखों रुपयों की लागत से निर्मित प्रतिमा जिसमे लगी लाईटें एवं पानी के फब्बारे भी ठीक से काम नही करते। ये हमारी नायिका के प्रति एक तरह का अपमान भाव प्रतीत होता है। कई बार इस मुद्दे को ललितपुर वासियों द्वारा प्रमुखता से उठाया जाता रहा है, परन्तु अभी तक इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है। पदाधिकारियों ने उनके जन्म जयन्ती के अवसर पर हम उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सके। पदाधिकारियों ने डीएमसे प्रतिमा को फिर से रंगने की अनुमति प्रदान करे जिसके खर्च का वहन ललितपुर सेवा ग्रुप उठाने तैयार है। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, पवन साहू, शुभम देवलिया, अतिशय जैन, अभिषेक जैन, अंकित सराफ, गौरव सोनी, अभिषेक नामदेव, रवीश समैया आदि मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button