
पाकिस्तान में आतंकियों ने ट्रेन को बनाया बंधक, सेना से हुई मुठभेड़
इस्लामाबाद, 12 मार्च: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों ने एक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिसमें सैकड़ों यात्री सवार थे। यह घटना मंगलवार को हुई, जब “जाफर एक्सप्रेस” नामक ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी।
कैसे हुआ हमला?
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने पहले से ही रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक लगा रखा था। जैसे ही ट्रेन वहां से गुजरी, धमाके से ट्रेन को रोक दिया गया। इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन पर हमला कर यात्रियों को बंधक बना लिया।

कितने लोग फंसे हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 400 से अधिक यात्री ट्रेन में सवार थे, जिनमें से 100 यात्रियों को बचा लिया गया है। लेकिन अब भी कई यात्री आतंकियों की गिरफ्त में हैं। BLA ने दावा किया है कि उन्होंने 182 सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया है, हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस दावे को खारिज किया है।

BLA की मांग क्या है?
बलूच लिबरेशन आर्मी लंबे समय से बलूचिस्तान को स्वतंत्र कराने की मांग कर रही है। उनका कहना है कि पाकिस्तान उनकी प्राकृतिक संपत्तियों का शोषण कर रहा है। इसी के चलते वे पिछले कई सालों से सुरक्षा बलों और चीनी नागरिकों पर हमले कर रहे हैं।