
पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में बीते दिनों पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में चित्रकूट जिले के सैकड़ो पत्रकारों ने चित्रकूट प्रेस क्लब से लामबंद होकर मुख्यालय की सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा, जिसमें हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी व मृत्युदंड की मांग की। मृतक के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।
सोमवार को चित्रकूट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सैकड़ों पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांध कर सीतापुर जनपद महोली कस्बे के युवा पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हुई हत्या के विरोध में सड़क पर उतर आए। इस दौरान मुख्यालय की सड़कों में प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी करते हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हथियारों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। बाइक से कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ो पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया इस दौरान चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी, पत्रकारों व सदर विधायक अनिल प्रधान ने अपर जिला अधिकारी राजेश प्रसाद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा । जिसमें मांग किया कि सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मल हत्या से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई ने 10 दिन पूर्व ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी इसके बाद भी प्रशासन ने उसे कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जिसके कारण उसकी निर्देशक हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि मृतक के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी हो, परिजनों को एक करोड़ की सहायता व सरकारी नौकरी दिलाई जाए। हत्या में शामिल सभी आरोपियों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी हो और मृत्युदंड की सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इसके बाद शहीद स्मारक में मृतक पत्रकार के लिए शांति सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई।