
सुरीली आवाज़ की मलिका श्रेया घोषाल का जन्मदिन आज – जानिए उनकी खास बातें
आज 12 मार्च को भारत की सबसे सुरीली गायिकाओं में से एक श्रेया घोषाल अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनकी आवाज़ ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि क्षेत्रीय भाषाओं और इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी छाप छोड़ी है। आइए जानते हैं श्रेया के जीवन और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें।
सबसे पहले हम जानेगे इनकी शुरुआत
श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में हुआ था। लेकिन उनकी परवरिश राजस्थान के कोटा शहर में हुई। मात्र 4 साल की उम्र में उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रख दिया था और 6 साल की उम्र से ही बाकायदा संगीत की ट्रेनिंग लेने लगीं।

आपको बता दे की श्रेया की पहचान सबसे पहले ज़ी टीवी के रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से हुई, जिसे उस वक्त सोनू निगम होस्ट कर रहे थे। उनकी सुरीली आवाज़ ने सबका दिल जीत लिया, और बस यहीं से उनकी ज़िंदगी बदल गई।
श्रेया को पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ (2002) में गाने का मौका मिला। ‘बैरी पिया’ और ‘डोला रे डोला’ जैसे गाने सुपरहिट हुए और उन्होंने पहली ही फिल्म से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत लिया।
इनके गांव और उम्दा आवाज के हर कोई दीवाने है आपको बता दे की श्रेया ने अब तक 14 से ज्यादा भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं। उनके कुछ सबसे फेमस गाने हैं:
अगर तुम मिल जाओ (ज़हर)
तेरी ओर (सिंह इज किंग)
सुन रहा है ना तू (आशिकी 2)
नगाड़ा संग ढोल (गोलियों की रासलीला राम-लीला)
गहराइयाँ (गहराइयाँ)

ये आने तो सिर्फ कुछ ही है इनके गाने और टलैण्ट की कोई सीमा नहीं है
श्रेया ने अपनीं सुरीली आवाज के जरिये 4 राष्ट्रीय पुरस्कार, 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और 10 से ज्यादा अन्य अवॉर्ड्स जीते हैं। उन्हें ‘मेलोडी क्वीन’ भी कहा जाता है।
श्रेया की जितनी सुरीली आवाज है उसकी मिठास इनकी पर्सनॅलिफे में भी दिखाई देती है आपको बता दे की 2015 में उन्होंने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की। 2021 में उनके घर बेटे देवयान का जन्म हुआ।
श्रेया घोसल को सिर्फ भारत ही नहीं, इंटरनेशनल पहचान भी प्राप्त है

इनकी कुछ उपलब्धिया इस प्रकार है
श्रेया पहली भारतीय गायिका हैं जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा है।
फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलेब्रिटी लिस्ट में कई बार जगह बना चुकी हैं।
उनके गाने यूट्यूब और स्पॉटिफाई पर मिलियन व्यूज और स्ट्रीम्स पार कर चुके हैं।
श्रेया घोषाल सिर्फ एक गायिका नहीं, बल्कि इमोशन्स की आवाज़ हैं। उनकी मधुर आवाज़ हर पीढ़ी को पसंद आती है और वह आज भी लगातार नए गाने देकर फैंस का दिल जीत रही हैं।
आज उनके जन्मदिन पर उनके फैंस और म्यूजिक लवर्स उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। आप भी अपने फेवरेट श्रेया घोषाल सॉन्ग के साथ उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करें!