
सलमान खान का होली धमाका, फैंस बोले – ‘इस बार रंग भाई के नाम!’
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं, और उससे पहले होली के जश्न को दोगुना करने आ गया है उनका नया गाना “बम बम भोले”! जी हां आपको बता दे की “बम बम भोले” का टीज़र आउट हो चूका है।
टीज़र में सलमान खान गुलाल उड़ाते, ढोल की थाप पर झूमते और अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में धांसू डांस करते नजर आ रहे हैं। फैंस ने टीज़र देखते ही इसे होली एंथम घोषित कर दिया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
चलिए जानते है ये गगन क्यों है खास
आपको बता दे की इस गाने प्रीतम ने म्यूजिक दिया है साथ ही समीर के जबरदस्त बोल शामिल है और शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा की एनर्जेटिक आवाज़ दी है। और साथ ही शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) का दमदार रैप से इस गाने को और बहेतरीन बनाया है।
टीज़र रिलीज़ होते ही सलमान खान के फैंस का क्रेज़ सातवें आसमान पर है। कोई इसे “होली का सबसे बड़ा धमाका” कह रहा है, तो कोई लिख रहा है, “भाई का रंग चढ़ गया!”

कब आएगा पूरा गाना?
11 मार्च 2025, दोपहर 1:11 बजे, जबरदस्त बीट्स और मस्ती से भरपूर ‘बम बम भोले’ रिलीज़ होने वाला है।
तो तैयार हो जाइए, इस बार होली भाईजान स्टाइल में मनाने के लिए!