आस्थाउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

संभल की जामा मस्जिद की पुताई को मिली मंजूरी, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए मस्जिद की पुताई की इजाजत दे दी है।

दरअसल, हर साल रमजान से पहले मस्जिद की सफेदी की जाती है, लेकिन इस बार प्रशासन ने इसे लेकर रोक लगा दी थी। उनका कहना था कि चूंकि यह एक ऐतिहासिक धरोहर है, इसलिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की मंजूरी जरूरी होगी। यह मामला कोर्ट तक पहुंचा और अब हाईकोर्ट ने ASI की निगरानी में मस्जिद की सफेदी की मंजूरी दे दी।

इस फैसले के बाद स्थानीय लोगों और मस्जिद कमेटी में खुशी का माहौल है। अब ASI एक हफ्ते के अंदर मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम पूरा करेगा, ताकि रमजान से पहले इसे संवारकर तैयार किया जा सके। इस दौरान यह भी ध्यान रखा जाएगा कि मस्जिद के ऐतिहासिक स्वरूप को कोई नुकसान न पहुंचे।

यह फैसला उन लोगों के लिए राहत भरा है, जो चाहते थे कि मस्जिद रमजान से पहले अपने पारंपरिक रूप में नजर आए। अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि ASI कब तक काम शुरू करता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button