
जंगल में अवैध शराब छोड़ भागे माफिया
पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारादेही राजीव पुरोहित ने तारादेही थाना अंतर्गत यह कार्यवाही की है। जिसमें 21 पेटी अवैध शराब डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेडपी 4029 से जप्त की है।
थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, एएसआई इमरत सिंह, आरक्षक पंकज, संतोष, शैलेश, भगत और ओमकार सहित तारादेही पुलिस का इस कार्यवाही में विशेष योगदान है।

आपको बता दे की तारादेही पुलिस को शराब और वाहन बड़ी मुश्कत से मिला। सूत्रों से जानकारीमिलाने के बाद तारादेही पुलिस ने थाने के सामने मुख्य मार्ग पर चेकिंग लगाई, लेकिन पुलिस को देख कार चालक मौके के पहले ही कार को लौटाकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया। तो पुलिस को चदना मार्ग पर कार खड़ी मिल गई। बाद में शराब खोजी तो जंगल में शराब की पेटी मिली, लेकिन आरोपी मौके से भागने में सफल हो गये। अवैध शराब की कार्यवाही में तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित के अलावा एएसआई इमरत सिंह, आरक्षक पंकज, शैलेश, संतोष भगत, ओंकार पटेरिया के अलावा पायलट महेंद्र अहिवाल का विशेष सहयोग रहा।