
टी आई कुजूर के मामले में नया मोड़
छतरपुर शहर के तत्कालीन कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर के मामले में लगातार पुलिस सक्रिय है और इसमें प्रताड़ित करने वाली आशी राजा और सोनू ठाकुर पुलिस की गिरफ्त में है इस मामले में अब अनेक तथ्य सामने आ रहे हैं सूत्रों के हवाले से यह खबर लगी है कि टीआई कुजूर ने प्रताड़ित ही नहीं ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपनी जान दी है, टीआई कुजूर का हिडन कैमरे से वीडियो बनाया गया था। और इस कहानी में आशी राजा राहुल शुक्ला और सोनू ठाकुर शामिल बताए जा रहे हैं राहुल शुक्ला और अरविंद कुजूर के बीच में कई इन्वेस्टमेंट थे और आशी राजा से कुजूर के प्रेम संबंध थे और सोनू ठाकुर आशी राजा को ब्लैकमेलिंग करने के लिए प्रेरित करता था।

सूत्र यह भी बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज के पास आशी की मां के नाम एक प्लाट है। साथ ही कुजूर जो वर्ना गाड़ी चलाते थे वह राहुल शुक्ला के नाम है पिछले कुछ दिनों से पैसे को लेकर राहुल शुक्ला और अरविंद कुजूर के बीच में अनबन की भी खबरें सामने आई थीं। और आशी राजा और सोनू वीडियो के आधार पर केस में फसाने की भी अरविंद कुजूर को धमकी दे रहे थे,इतना ही नहीं उसके बदले में बच्चा जेल के समीप एक कॉलोनी में 25 से 30 लाख का मकान दिलाने को लेकर प्रेशर बनाया जा रहा था, इन तीन लोगों के साथ भी कई ऐसे नाम भी सामने आ सकते हैं जिन्होंने अरविंद कुजूर की जान लेने में कोई कसर नहीं रखी है।