
कलयुगी मां, बच्चों को रोता बिलखता छोड़कर भागी प्रेमी संग भाग गई
मामला छतरपुर/ जिले के थाना क्षेत्र का है जहाँ एक 31 वर्षीय महिला अपने बच्चो को घर में बंद कर के भाग गयी है जिसमें फरियादी मनीष गुप्ता ने थाने में आकर आवेदन दिया और बताया कि में अपनी चाय की दूकान है जब में ८ मार्च को सुबह 10:30 बजे मैं अपनी दुकान खोलने चला गया था घर पर मैं अपनी पत्नी उपासना और दो बच्चों को घर पर छोड़कर गया था।
जिसमें एक बच्चा 2 वर्ष का दूसरा तीन माह का है फिर दोपहर में 3:00 बजे मेरी पत्नी उपासना का फोन आया और बोली कि मेरे पेट में दर्द हो रहा है मुझे दिखवा दो तब मैंने कहा कि तुम अस्पताल से इलाज करवा आओ फिर शाम करीब 5:00 बजे मुझे मोहल्ले से हटा वाले नामदेव जी फोन से सूचना देते हैं कि तुम्हारा लड़का रो रहा है और बाहर से गेट बंद है तब मैं अपनी दुकान बंद करके घर आया तो देख मेरा लड़का सार्थक उम्र 3 महीने जो रो रहा था मैंने अपनी पत्नी उपासना को फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था मैंने आस पड़ोस तथा अस्पताल मेडिकोज, रिश्तेदारों में संपर्क किया जिसकी कोई जानकारी नहीं मिली।
पति मनीष गुप्ता ने आरोप लगाया और बताया कि हमें देवा गोस्वामी के ऊपर शक है जो मातगवां के ग्राम गोदौर का निवासी है जो बहला फुसलाकर मेरी पत्नी को भगा ले गया है जिसको मैंने पूर्व में भी फोन पर बात करते हुए पकड़ा था।