छतरपुर के पर्यटक ग्राम बसारी में शनिवार से २३वां बुंदेली उत्सव शुरू भओ। कार्यक्रम शुभारम्भ के पहले पुलवामा के शहीदों खों श्रद्धांजलि दई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सिंह अजय सिंह ने पुलवामा पुलवामा में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कई के ई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सारा देश स्तब्ध है। हम जी रास्ते से आये उते जगह-जगह लोगों ने ई घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकर रहे थे। श्री सिंह ने बुंदेली उत्सव खों एक अनूठा उत्सव बताओ और कई के पिछले 15 वर्षों में तमाम परेशानियों के बावजूद जो उत्सव निरंतर जारी है जो अपने आप में सराहनीय है। ई के लाने आप लोग और मुन्ना राजा वाकई बधाई के पात्र हैं ।
श्री सिंह ने बुंदेलखंड की संस्कृति साहित्य और यहां के व्यंजनों की तारीफ करत भये कही के बुंदेलखंड लोक संस्कृति है लोक कला है। जे अपने आप में अनूठी है मध्यप्रदेश में चाहे विन्ध्य हो, मालवा हो महाकौशल हो हर जगां की अपनी संस्कृति है ,अपनी कला है मनों उन सब से अलग बुंदेलखंड की कला और संस्कृति है ।
ई मौके पे अजय सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया व राकेश अग्निहोत्री खों शाल श्रीफल देके डॉ हरिराम मिश्रा स्मृति सम्मान समारोह से सम्मानित करे ।
ई मौके पर अपने विचार व्यक्त करत भये वरिष्ठ पत्रकार और लोकमत समाचार पत्र के संपादक श्री शिव अनुराग पटेरिया ने कही , के सम्मान कहीं पे भी हो मनों जब सम्मान अपनों के बीच होत तो बात ही अलग है। ईके संगे जो सम्मान जिम्मेदारी भी बढ़ा रहो और उत्साह भी दे रहो।
पत्रकार राकेश अग्निहोत्री बोले के जो सम्मान बुंदेलखंड की माटी को है और वे लगातार बुंदेली गरिमा खों बढ़ावे को प्रयास करत रहें।
कार्यक्रम शुभारम्भ के दिन एक से एक बुंदेली कार्यक्रम देखवे को मिले