बरुआसागर। रविवार को डॉ पंडित विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास एवं साँई फाउंडेसन सोसायटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सांसद सेवा रथ के द्वारा निर्धन बस्ती में जरुरतमंदो को सर्दी के चलते गर्म कपड़े वितरित किये गये। बरुआसागर के नई बस्ती में झुग्गी झोपडी में रहने वाले गरीब व्यक्तियों बच्चों एवं महिलाओं को न्यास ने गर्म कपडे वितरित किये तो गरीबों के चेहरे पर भी मुस्कान देखने को मिली। इसके अलावा मंसल माता मंदिर के पास तंबू लगाकर रह रहे लोगो को भी कपड़ो का वितरण किया गया। इस अवसर पर गर्म कपड़ो का वितरण करते हुये प्रतिनिधि मनीष दीक्षित ने कहा कि सांसद जी का प्रयास है कि गर्म कपड़ो के अभाव में कोई व्यक्ति सर्दी में न ठिठुरे उन्होंने कहा कि जरुरत मंद लोगो को न्यास की ओर से सांसद सेवा रथ के माध्यम से कपड़ो का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर पुष्पेंद्र महाराज, राजेंद्र हयारण मंडल उपाध्यक्ष महानगर, समाज सेवी शिवप्रसाद अग्रवाल , धर्मेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
