महरौनी कस्बे में ग्रामोत्थान सेवा समिति के द्वारा नशा मुक्ति, युवा जागरुकता एवं पर्यावरण पृदूषण नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित कराया गया “नशा नाश की जड़ है, बीड़ी पी के खासना नाम मौत के आगे नाचना” क्योंकि आज का युवा नशे की तरफ बढ़ता जा रहा है। इससे हमारी युवा पीढ़ी खंडित हो रही है इसीलिए ग्राम उत्थान सेवा समिति ने यह अभियान चलाकर युवाओं की दिशा बदलने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत महरौनी की अध्यक्षा कृष्णा सिंह रही꫰ विशिष्ठ अतिथि गाृमोत्थान सेवा समिति के प्रमुख सचिव महेश रिछारिया मोहिन्दर रहे ꫰ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर पृसाद रिछारिया ने की꫰
सबसे पहले अतिथियो द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप पृज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया꫰ इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा कृष्णा सिंह ने कहा कि समिति के युवाओ द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है। नशा मुक्त समाज बनाने हेतु समिति के सहयोग मे सभी को सहयोग करना आवश्यक है। युवाओ को इस पहल से जुडना चाहिये꫰ समिति के प्रमुख महेश रिछारिया ने बुुन्देलखण्ड मे समिति के द्वारा चलाये जा रहे मानवसेवा के कार्यो को बताया। महरौनी समिति के युवाओ का इस अभियान मे सभी का सहयोग रहा ꫰
इस अवसर पर गायत्री परिवार महरौनी के वरिष्ठ लोगों ने समिति के इस अभियान का स्वागत किया। समिति की बहनों काजल नामदेव, शिखा सिह, कशिश खान के द्वारा स्वागत गीत पृस्तुत किया गया ꫰ इस अवसर पर समिति के जिला संयोजक अनिल तिवारी सहित ऋषि तिवारी, रोहित रिछारिया, डॉ॰हरिओम जडिया, प्रदीप सोनी, वैभव खरे, नरेन्द्र शुक्ला, घनेन्द्र सिह ,रामेश्वर यादव, रवि खरे आदि सदस्य उपस्थित रहे꫰
