शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण झाँसी के मऊरानीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बस और एंबुलेंस की आमने-सामने हुई टक्कर में एंबुलेंस में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही एंबुलेंस में फंसे घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।
झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर मऊरानीपुर के अपरा धर्म कांटा के पास बस और एंबुलेंस की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें नौगांव निवासी प्रशांत गर्ग पुत्र राजकुमार, स्नेह लता पत्नी राधारमण गुप्ता, मनीष गुप्ता पुत्र राधारमण गुप्ता एंबुलेंस चालक इमरान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें बीमार महिला स्नेह लता की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को एंबुलेंस में फंसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने स्नेह लता, उम्र 70 वर्ष को मृत घोषित कर दिया तथा सभी घायलों को झाँसी रिफर कर दिया।
