गांव-गांव पहुंच कर जरूरतमंदों को किये जा रहे कम्बल वितरण
ललितपुर। वर्तमान में पड़ रही भीषण सर्दी से ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गरीब तबके के मजदूर परिवारों व जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक द्वारा किया जा रहा है। विगत कई दिनों से ग्रामीण अंचलों में जाकर कम्बल वितरण किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत पाली व ग्राम बंट पहुंच कर जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया गया।
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक ने कहा कि शहर क्षेत्र में रहने वाले गरीब, मजदूर व जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का कार्य अनेक संगठन करते हैं, लेकिन ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले मजदूरों व गरीब परिवारों जो सर्दी के मौसम में मेहनत मजदूरी कर किसी प्रकार अपना व परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, तक मदद पहुंचाने का कार्य नहीं किया जाता है। इसलिए उनके द्वारा विगत कई वर्षों से सर्दी के मौसम में गरीबों तक कम्बल के साथ-साथ हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने समाजसेवी संगठनों से आह्वान किया कि वह भी ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर जरूरतमंदों की सहायता करें, जिससे हमारे जिले के किसी भी गांव में कोई भी व्यक्ति ऐसी वस्तुओं से वंचित न रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान बंट चन्दन निरंजन, जयसिंह यादव, रामप्रकाश निरंजन, अजीत तिवारी, रानू दुबे पाली, देवकीनंदन चौरसिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य लखनपुरा पारसिंह यादव आदि मौजूद रहे।

📞9889199324