ललितपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन और एएसपी व सीओ तालबेहट के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में थाना पूराकलां पुलिस ने एक शातिर बदमाश को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। पकड़े गये बदमाश के पास से पुलिस ने पांच सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बताया गया है कि सीओ तालबेहट द्वारा थानाध्यक्ष पूराकलां के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चैकिंग के दौरान टीम द्वारा अभियुक्त रिंकू उर्फ साहब सिंह ठाकुर पुत्र सरदार सिंह उम्र करीब 27 वर्ष नि. ग्राम भुचेरा थाना पूराकलां को 500 ग्राम नाजायज गांजा एक पालीथीन जिसको अन्तर्गत धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। शातिर बदमाश को पकडऩे वाली टीम में उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, हे.कां.देवेन्द्र कुमार, हे.कां. बाबूराम पाल मौजूद रहे।

📞9889199324