माँ बीजासेन भवानी सिद्ध योग पीठ का चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न
माता के भजनों पर झूमते रहे भक्त
ललितपुर। गांधीनगर नईबस्ती स्थित माँ वीरलोचनी बीजासेन भवानी सिद्ध योग पीठ का चतुर्थ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माँ के दरवार में धार्मिक अनुष्ठान श्री सत्यनारायण भगवान की पावन कथा, श्री सुंदरकांड पाठ के बाद भव्य प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। साथ ही सायंकाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा। मातारानी के दरबार में सुबह से ही माँ भगवती वीरलोचनी बीजासेन भवानी के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सभी ने माँ भगवती के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण होने की विनती की। साथ ही माँ के भव्य प्रसाद को पाकर हर्ष व्यक्त किया। उपरोक्त सभी कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सम्पन्न हुए।
इस अवसर पर सिद्ध योग पीठ के संस्थापक/अध्यक्ष महन्त विनीत बाबा बाल्मीकि ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सभी भक्तों से अपील की सभी धर्म के प्रति जागरूक रहें। जरूरत मंदो की सामर्थ अनुसार समय-समय पर मदद करते रहें। आस पास विचरण करते हुए गौवंशों की सेवा करते रहें। इस अवसर पर सिद्धयोग पीठ के संरक्षक दिलीप घावरी, प्रबन्ध निदेशक जयेश बादल, महासचिव विकास घावरी, मगन विश्वकर्मा, राज्यमंत्री प्रतिनिधि चंदशेखर पंथ, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता यादव, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, डा.दीपक चौबे, गीता मिश्रा, महेश भैया श्रीवास्तव, वरिष्ठ पार्षद मोदी पंकज जैन, महेन्द्र सिंघई, अनुराग शैलू जैन, अमरदीप रजक, रोहित राठौर, कृष्ण कुमार पंथ, लवली शर्मा, मुकेश रजक, संजय ग्वाला, रामकुमार रजक, हरिओम कुशवाहा, रतिराम कुशवाहा, इंजी.चंद्रशेखर अग्रवाल, आशुतोष सोनकर, रमाकांत तिवारी, दीनदयाल सोनी, अभिषेक चौबे, सिकन्दर खान, भावना गोस्वामी, सुधा कुशवाहा, किरन सेन, श्वेता, शंकरलाल कुशवाहा एड., डा.रामगोपाल कुशवाहा, शंकर सिंधी,आशाराम राठौर, इंजी.कबीर सिन्हा, महेश चौबे, भारती वर्मा, डा.प्रबल सक्सेना, राजपाल यादव, रूपेश साहू, जयेन्द्र यादव, सौरभ जैन, नंदराम बाल्मीकि सागर, बाबू मछन्दर सागर, अरविन्द नाहर, कमलेश चुटीले सागर, आकाश यादव, सुभाष नामदेव, कामता रजक, विशाल विश्वकर्मा, रामपाल राजपूत, कमलेश रजक, करन रजक, सुनील चुटीले सागर, सुभाष नाहर सागर, अंकित विश्वकर्मा, हैप्पी साहू, अरुण विश्वकर्मा, दिनेश नरवारे भोपाल, रतन विश्वकर्मा, सोनू सांची, मोहित भोपाल, गुलाब साहू, करन साहू, रवि पंथ, अयांश बाबा, नगर पालिका के पार्षद, कर्मचारियों सहित भक्त मौजूद रहे। अन्त में सिद्धयोग पीठ के प्रबंध निदेशक जयेश बादल ने सभी अतिथियों का आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार जताया।
