ललितपुर। जिले में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के द्वारा वृत्तिक अभिकर्ता (एलआईसी अभिकर्ता) के ग्रामीण व शहरी लगभग 200 पदों हेतु आवेदन मांगे गये हैं, जिस हेतु उ.प्र. कौशल विकास मिशन के 18 से 35 वर्ष के इच्छुक प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी कार्यालय जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, सिद्दन रोड, ललितपुर में अंतिम तिथि 25 जनवरी 2021 तक आकर आवेदन कर सकते हैं तथा आवदेन हेतु अपने शैक्षिक दस्तावेज (न्यूनतम हाईस्कूल की अंकपत्र, आधारकार्ड, पेनकार्ड व कौशल विकास का प्रमाण- पत्र की छायाप्रति व 02 फोटो) की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य हैं।

📞9889199324