ललितपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र खिरियामिश्र द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत कृषिगत इण्टरवेशन द्वारा बुन्देलखण्ड में जन-जाति समूहों का सामाजिक एंव आर्थिक उत्थान हेतु ललितपुर जिले के सहरिया समाज के आर्थिक उत्थान हेतु बुढ़वार, पटौराकलां एवं बम्हौरीकलां गांव में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सहरिया जन-जाति को सामूहिक कार्य करने लिए प्रेरित करना और उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कृषि एवं कृषि संबंधित आयामों सेे जोडऩे हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा परस्पर प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए चुने गये गांवों का आर्थिक एवं सामाजिक विश्लेषण किया जा रहा है। जिसमें एक एफ.आई.जी.का गठन किया गया और इसके माध्यम से सहरिया कृषकों को ओयस्टर मशरूम एवं मधुमक्खी पालन के बारे में प्रशिक्षित किया गया और उन्हें मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि द्वारा निरूशुल्क मशरूम बैग एवं मधुमक्खी बाक्स वितरित किये गये हैं। सहरिया कृषकों को आगामी फसल के लिए अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उन्हें कृषि कार्य के साथ-साथ संबंधित आयामों का लाभ मिले और उनके उत्पादन में बृद्धि हो तथा उचित मूल्य प्राप्त करके अपनी आय को सुदृढ़ कर सके और इसी प्रकार का प्रयास निरन्तर उनके द्वारा किया जाता है। इस प्रोजेक्ट के सह.अन्वेषक डा.एन.के. पाण्डेय एवं डा.दिनेश तिवारी है।

📞9889199324