ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट नई किरण में 10 परिवारों को बुलाया गया। नई किरण मे 06 मामले में दोनों पक्ष आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 06 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। 06 परिवार खुशी-खुशी साथ-साथ रहने को तैयार हो गये व 04 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारो को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। इस दौरान डा.दीपक चौबे, अजय बरया, सुधा कुशवाहा, डा.संजीव कुमार शर्मा मनोवैज्ञानिक, प्रभारी महिला थानाध्यक्ष उ.नि. स्वाती शुक्ला, म.कां.अर्चना राजपूत, म.कां.दिव्या आदि का विशेष सहयोग रहा।

📞9889199324