ललितपुर। भारतीय जैन मिलन क्षेत्र 13 अर्न्तगत जैन मिलन मुख्य षाखा का चुनाव अटा मंदिर के आचार्य श्री विद्यासागर सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें मनोज जैन अध्यक्ष, अजय जैन एड. मंत्री एवं अनुराग सिंघई कोशाध्यक्ष चुने गये। जैन मिलन का चुनाव राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी डा.अक्षय टडैया, अजय बरया क्षेत्रीय मंत्री, प्रभात लागौन, देवेन्द्र जैन, प्रमोद जैन के आतिथ्यि में संपन्न हुआ। जिसमें सभी लोगों ने कोरोनाकाल में मास्क का प्रयोग 2 गज दूरी बनाये रखने जैसी आवश्यकता पर अमल करते हुए आगामी धार्मिक कार्यक्रमों को कैरोना गाईडलाइन के तहत करने की अपील की गई। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री महावीर हिरावल, संजय मोदी, अभिनंदन जैन, अंकित गुढा, विमल डुगारसा, मनोज नजा, मनीष भावुक, रमेश सराफ, कुलदीप जैन, मुकेश बुखारिया, संतोश कुमार जैन एड., वीरेन्द्र विद्रोही, मनोज जैन, सतीश, राजीव जैन, रवीन्द्र मोदी, विमल जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।

📞9889199324