जैन श्रद्धालुओं ने किया अभिषेक, शांति धारा पूजन विधान
ललितपुर। जैन धर्म के इष्ट देव-देवाधिदेव आठवें तीर्थंकर श्रीचन्द्रप्रभ और तेइसवें श्रीपाश्र्वनाथ के जन्म-तप कल्याणक दिन पौष कृष्ण 11वीं संम्वत 2547, दिन शनिवार 09 जनवरी 2021 को नगर ललितपुर के सभी जैन मंदिरों मे भगवान का अभिषेक पूजन विधान हुआ। उसी क्रम मे नगर के इलाईट क्षेत्र श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में सुबह भगवानश्री का अभिषेक-शांति धारा एवं विधान का भव्य आयोजन हुआ तथा तीर्थंकर बालक पाश्र्वकुमार का पालना झूला श्रद्धालुओं ने झुलाया तो वहीं सायंकाल मंगलमय आरती का आयोजन हुआ। आयोजन के क्रम में अभिषेक शांति धारा का सौभाग्य रवि जैन चुनगी पत्रकार, राजकुमार जैन, भागचन्द राजकमल आदि श्रद्धालुओं को मिला। तो वहीं इस अवसर पर प्रदीप खिरिया, वीरेन्द्र मिठया, राहुल जैन, राजीव खजुरिया, राजेश सीरोन, रजनीश रतन, उदय गदयाना आदि उपस्थित रहे। इधर डोडाघाट स्थितचन्द्र प्रभू मंदिर मे भव्य धार्मिक अनुष्ठान के रूप मे भगवान का अभिषेक शांति धारा पूजन और विधान हुआ जिसमें प्रबंधक प्रमोद पाय, प्रभात लागौन का संयोजन रहा। आयोजन में अनिल जैन, सतीश जैन, अनिल, सुनील, अभय जैन, वीरचंद्र सराफ आदि रहे। इसी के साथ नगर सभी जिन मंदिरों मे भगवान चंन्द्र प्रभू भगवान पाश्र्वनाथ का तप और जन्म कल्याणक धूम धाम से मनाया गया। जिसमें श्रीअतिशय जैन क्षेत्र, क्षेत्रपाल मंदिर, बाहुबली नगर स्थित श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर, श्रीआदिनाथ मंदिर नई बस्ती, श्री पाश्र्वनाथ अटा मंदिर, श्रीजैन नया मंदिर, श्री जैन बड़ा मंदिर, श्री पाश्र्वनाथ मंदिर गांधीनगर, पाश्र्वनाथ समोशरण मंदिर नई बस्ती, श्रीजैन आदिनाथ चैत्यालय सिविल लाइन आदि जिन मंदिरों मे प्रबंधकों संयोजन मे भगवान की पूजा भक्ति हुयी।

📞9889199324