खबर

विधायक रामबाई ने थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच करने कि पुलिस अधीक्षक तेनीवार से मांग

पथरिया। विगत दिनों पहले प्रजापति परिवार के दो गुटों में विवाद का मामला सामने आया था जिसमें संतोष प्रजापति को गंभीर चोट आने पर जबलपुर में मौत हो गई थी मृतक के परिजनों ने पथरिया के संजय चौराहे पर हंगामा किया एवं पथरिया थाना प्रभारी साहित अन्य पुलिस पर कार्यवाही ना करने को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए थे उसके बाद आरोपियों पर धारा 302 का इजाफा किया गया एवं आज मृतक के परिजनों से मिलने पथरिया विधायक पहुंची एवं पुलिस अधीक्षक से तत्काल पथरिया थाना प्रभारी को लाइन अटैच करने की मांग की।
पथरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेगवा में विगत दिनों संतोष प्रजापति की हत्या ग्राम के ही लोगों द्वारा बड़े वीभत्स तरीके से की गई, जिसकी जानकारी समय रहते स्थानीय पुलिस को भी दी गई लेकिन इस पर कोई तात्कालिक कारवाही नहीं हुई. घटना की पूरी जानकारी लगते ही विधायक रामबाई नेगवा गांव पहुंची उन्होंने प्रजापति परिवार में सभी परिजनों से बात की एवं आश्वासन दिया की उन्हें न्याय दिलाने में एवं उनका सहयोग करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ज्ञात हो की 9 नवंबर की शाम ग्राम नगवा के दो प्रजापति परिवारों की आपस में विवाद हो गया था जिसमे एक गुट पर दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट की गई थी जिसको पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया था उसके बाद जबलपुर रेफर होने के बाद उक्त व्यक्ति की मौत हो गई थी एवं मृतक के परिजनों द्वारा पथरिया के संजय चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया एवं आरोपियों पर धारा 302 का मामला कायम करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। मृतक में परिजनों ने पथरिया पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसमें पथरिया थाना प्रभारी एमके गौड़ को इस पूरे मामले में दोषी ठहराया गया था।इस संबंध में पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम नेगवा में हुई घटना की जांच को लेकर दमोह पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे जिस बात को लेकर मृतक के परिजनों ने लगातार न्याय दिलाने की बात कही साथ ही पथरिया विधायक रामबाई के तीखे तेवर भी देखने को मिले विधायक रामबाई द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पथरिया थाना प्रभारी को गैर जिम्मेदार ठहराया और पथरिया की कानून व्यवस्था राम भरोसे होने पर थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच करने की मांग की। इस पूरे मामले में पथरिया थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक तेनीवार से बात करने पर उनका कहना है कि लगातार इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस पूरे मामले की की जांच पथरिया एसडीओपी प्रभारी एसपी शुक्ला द्वारा की जा रही है आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी वहीं विधायक की मांग को लेकर भी बात करने पर उनका कहना है समग्र परीक्षण के उपरांत निर्णय लिया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button