खेत में आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मी सहित फायर ब्रिगेड भी आग में फंसी।
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम सिलावन खेत में लगी आग, जिसे महरौनी तहसील से फायर ब्रिगेड खेत में लगी आग को बुझाने पहुंची।
आग इतनी भीषण थी की फायर ब्रिगेड भी आग के घेरे में आ गई एक कर्मी ने अपनी जान बचाते हुए आग में गिरी गाड़ी को आग से बाहर निकाला बाहर निकालते समय वह गंभीर रूप से घायल हो गया और दम घुटने की वजह से बाय बेहोश हो गया,मौके पर आई फायर बिग्रेड में ड्राइवर राकेश कुमार कनौजिया, लीडिंग फायरमैन चंद्रशेखर ,फायरमैन कपिल कुमार, फायरमैन कुलदीप कालीचरण और हरिदास ,हरिराम आदि लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल ललितपुर भेजा गया।
