ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 03 फरवरी 2021 को राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर के परिसर में सुबह 10.30 बजे से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला (मेगा जॉब फेयर) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश व प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों/नियोजकों द्वारा टेक्निकल/नॉनटेक्निकल दोनों प्रकार के पदों हेतु अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सम्बन्धित कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं ऑफलाइन प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपना सम्पूर्ण वायोडाटा/आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ राजकीय इण्टर कॉलेज में पहुंचकर परिसर में बने पंजीयन काउण्टरों में तत्काल पंजीयन कराकर सम्मिलित हो सकते है। सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाकर आना अनिवार्य हैं तथा सभी सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे।
