225 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की रिहर्सल की गई
सभी टीकाकरण केंद्रों पर हुआ ड्राई रन, वैक्सीनेशन को छोड़ सभी औपचारिकताएं
ललितपुर। कोरोना टीकाकरण को लेकर सोमवार को जनपद के ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राई रन का दूसरा चरण भी सफल रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने महकमे के अधिकारियों के साथ ड्राई रन की तैयारियों को परखा और जहां भी कोई कमी मिली, उसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ए. दिनेश कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय पर दूसरे ड्राई रन का निरीक्षण किया गया।
सीएमओ ने बताया कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को जनपद के समस्त टीकाकरण केन्द्रों, जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में सफलतापूर्वक ड्राई रन चलाया गया। इस बार 225 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ कराए गए ड्राई रन में किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं आई। ड्राई रन में शामिल हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ टीकाकरण की पूरी रिहर्सल की गई। पुलिस विभाग ने भी इसमें पूरा सहयोग किया। उन्होंने बताया जिला स्तर पर वैक्सीन स्टोर बन गया है। सुरक्षा की द्रष्टि से सभी कोल्ड चेन्स पर सीसी टीवी कैमरा और पुलिस कर्मी लगाये गये हैं। वैक्सीन के आते ही पुलिस कर्मियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाईं जाएगी। जिला महामारी रोग विशेषज्ञ ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन के दूसरा चरण भी सफलतापूर्वक निपट गया। जनपद को 225 लीटर के दो आईएलआर(आइस लाइन्ड रेफ्रीजरेटर) मिले हैं, एक आईएलआर में 50 हजार डोज देने की क्षमता है। आज के ड्राई रन में 225 हेल्थ केयर वर्कर्स को चुना गया था। इस दौरान 2 जगह जिला पुरुष चिकिसालय, महिला चिकित्सालय और 6 ब्लाक पर दो जगह ड्राई रन की रेहेर्सल करी गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केंद्र में तीन कक्षों में ड्राई रन की तैयारी की गई थी। पहले कक्ष में वेटिंग रूम, दूसरे में वैक्सीनेशन और तीसरे को आब्र्जेशन रूम के तौर पर तैयार किया गया था। इस बार 15 लाभार्थियों के साथ टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। ड्राई रन के मद्देनजर लॉजिस्टिक सभी केंद्रों में समय से उपलब्ध कराया जा चुका था। इस काम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों का भी सराहनीय सहयोग रहा।

📞9889199324