छतरपुर। रेलवे स्टेशन छतरपुर के पास स्थित चंद्रपुरा के पास पंडा बाबा की स्मृति में आयोजित दस दिवसीय टूर्नामेंट का आज सोमवार को नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक शुभारंभ हो गया। टूर्नामेंट का यह दूसरा आयोजन है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करें उन्हें आगे बढऩे के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की मुख्य अतिथि अर्चना सिंह ने कहा कि खेल शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने के लिए बेहद जरूरी है। शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार सभी संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पंडा बाबा की स्मृति में दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विविध ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली क्रिकेट की टीमों के सदस्य खेल भावनाओं से इसमें हिस्सा लें।
अर्चना सिंह ने कहा कि छतरपुर में भी हमने अपने नगर पालिका के कार्यकाल में अखिल भारतीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट को अपने हाथ में लिया था और उसका सफलतापूर्वक संचालन भी किया गया था। आज के इस आयोजन के अवसर पर दस-दस ओवर वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के समय तमाम खिलाडिय़ों, ग्रामीणों के अलावा सीता सिंह, सत्यम मिश्रा, अमित मिश्रा, प्रतीक मिश्रा, अविनाश द्विवेदी, अंकुर मिश्रा, सौरभ मिश्रा, धीरेंद्र मिश्रा, हृदेश मिश्रा, गौरव गोस्वामी, सचिन सेन, सत्येंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। अंत में मुख्य अतिथि अर्चना सिंह ने आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
✍️अनूप तिवारी