ललितपुर। जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रिणी भूमिका का निर्वाह्न करने वाले मिलनसार रहे अनूप सहाय की स्मृति में एमईएस ग्राउण्ड पर लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। स्थानीय एक संस्था द्वारा कराये गये इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सपा की पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी व विशिष्ट अतिथि हेमन्त जैन व शत्रुघन यादव मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि ज्योति सिंह लोधी ने कहा कि क्रिकेट भले ही भारत का सबसे अधिक लोकप्रिय खेल है, लेकिन पुराने खेलों में कबडडी, खो-खो, दौड़ इत्यादि खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के साथ साथ शिक्षा पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। बताया गया कि फाइनल मैन झांसी व ललितपुर टीम के मध्य खेला गया। ललितपुर ने पहले खेलते हुये झांसी के समक्ष 130 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बड़े ही शानदार तरीके से झांसी ने हांसिल कर जीत लिया। इस दौरान धीरेंद्र सिंह बुंदेला, शत्रुघन यादव, आसाराम राठौर, महेंद्र साहू, कमेटी के सभी सदस्य दिनेश यादव, अनिल सिंघानिया, अमन रजक, आयुष नामदेव, सनत परिहार, अमित विराट, मनजीत नारिया, आकाश रजक, कुशल रजक, रौनक श्रीवास, राहुल, जय कुमार, आकाश जैन, जितेंद्र रजक, अमित रजक आदि मौजूद रहे। अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त नितेश राज ने किया।

📞9889199324