छतरपुर जिले में कांग्रेसी नेता इंद्र प्रताप की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है, कल शाम 7 बजे बड़ामलहरा के पास एक ढाबा पर दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी, छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने इंद्र प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया था, कांग्रेसी नेता की हत्या से साजिश की बू रही है, इसकी जाँच के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने अब एक जांच दल घटनास्थल पर भेजने का निर्णय लिया है,जो पूरे हत्याकांड मामले की जाँच करके कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट सौपेंगा
जाँच दल में पूर्व मंत्री हर्ष यादव ,पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर,पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह,विधायक आलोक चतुर्वेदी ,विधायक नीरज दीक्षित,विधायक विक्रम सिंह किरण अहिरवार को शामिल किया गया है।